कांग्रेस भाजपा के नेताओं ने एक दुसरे पर लगाए ये गंभीर आरोप

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

प्रदेश में आई आपदा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है जिसके मध्य नजर बिलासपुर से विधायक व हिमाचल भाजपा कोर कमेटी के सदस्य त्रिलोक जम्वाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आपदा से निपटने के लिए किसी भी तरह की तैयारी ना करने का आरोप लगाया है।

त्रिलोक जम्वाल का कहना है कि जुलाई माह में आई प्राकृतिक आपदा से सीख लेने के बजाय प्रदेश के मंत्री अपने वर्चस्व की लड़ाई में जुटे रहे और आपदा से निपटने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जिसका नतीजा प्रदेश में लगातार आपदा के दूसरे दौर में और भी बड़ी त्रासदी देखने को मिली और कईं लोगों ने अपनी जान गवाई है वहीं त्रिलोक जम्वाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए हिमाचल कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार अपने सीमित साधनों से राहत देने के पूरे प्रयास कर रही है जबकि भाजपा नेता केवल राजनीतिक रोटियां सेकने में जुटे हुए है।

यह भी पढ़ें   मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया जिला मंडी में बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का दौरा

साथ ही बंबर ठाकुर ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रदेश में आए इस आर्थिक संकट को देखते हुए हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील करते हुए आपदा की घड़ी में केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर व राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा से अपनी निधि से आपदा पीड़ित लोगों की कितनी मदद किये जाने की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग भी की है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।