चंबा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नय्यर ने ध्वस्त किया भाजपा का किला

Congress candidate from Chamba Neeraj Nayyar demolished BJP's fort
चंबा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नय्यर ने ध्वस्त किया भाजपा का किला

उज्जवल हिमाचल। चंबा

कल हुए विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि जो पार्टी राज्य के लोगों की अपेक्षा में खरी उतरेगी, उसी को वह अपना समर्थन देंगे और हुआ भी ऐसा, भाजपा सरकार की उस कथनी और करनी को प्रदेश की जनता ने सिरे से खारिज करते रिवाज नही बल्कि वर्तमान सरकार को ही बदल कर यह साबित कर दिया कि जो काम करेगा वही सरकार प्रदेश की सत्ता में विराजेगी।

8,नवंबर को हुई मतगणना के बाद जिले के कई बड़े दिगज्ज नेता धराशाही हुए तो कुछ एक नेताओं ने 15, सालों पुरानी काबिज पार्टी को सिरे से उखाड़ डाला। ऐसे ही एक चेहरे को आज हम अपने दर्शकों को दिखाने जा रहे है। जिन्होंने पिछली मर्तबा ही अपनी पहचान कांग्रेस पार्टी में बनाई थी।

यह भी पढेंः कौन बनेगा कांग्रेस से हिमाचल का सीएम!

हालांकि इनका परिवार कांग्रेस समर्थित रहा है और इनके पिता स्वर्गीय सागर चंद नय्यर पूर्व की वीरभद्र सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे। हालांकि 2017, के विधानसभा चुनावों में नीरज नय्यर को हार का सामना करना पड़ा था। पर अभी के 2022, के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी से चंबा सदर की सीट से लड़ते हुए नीरज नय्यर ने भाजपा के प्रत्याशी पवन नय्यर को 7,782, वोटों से पराजित करते हुए उस प्रथा को भी तोड़ा, जिसको की भाजपा पिछले 15, सालों से अपनी पक्की सीट मान रही थी।

जितने के बाद नीरज नय्यर को लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बड़ी गर्म जोशी से स्वागत करते हुए नारे लगाए और फूल मालाएं भी भेंट की। इस मौके पर नीरज नय्यर ने अपने चंबा के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मेरे चंबा के लोगों ने दी है, उसको सही से निभाने का भरसक प्रयास करूंगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।