पंचायत चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस ने किया मंथन

एसके शर्मा। हमीरपुर 
बड़सर कांग्रेस ने रविवार को पंचायत चुनावों को लेकर बिझड़ी में मंथन बैठक की। इस बैठक में मुख्यता पंचायत चुनाव खड़े किए जाने वाले प्रत्याशियों की सूची पर गहन मंथन हुआ। बैठक में मुख्यता बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल उपस्थित रहे। इस मंथन बैठक में कांग्रेस पार्टी द्वारा पंचायती चुनावों में उतारे जाने वाले प्रत्याशियों में जिला परिषद, समिति  सदस्यों के चयन पर मंथन हुआ। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी प्रत्याशियों के चयन बारे अपने विचार विमर्श किए।  बता दें कि एक-दो दिन के भीतर कांग्रेस पार्टी बड़सर क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व समिति सदस्यों जोकि साफ तथा स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार के रूप में ख्याति प्राप्त हैं शीघ्र ही उनका चयन कर दिया जाएगा ।
हालांकि इस बैठक में बड़सर वार्ड से केवल मात्र एक ही उम्मीदवार संतोष डोगरा ने अपनी दावेदारी पेश की।  इसके अतिरिक्त बिझड़ी वार्ड  से दो, करेर वार्ड से चार प्रत्याशी व दादडु वार्ड से 5 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है । इस दौरान विधायक लखनपाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दो टूक  की पार्टी द्वारा पार्टी द्वारा जो भी प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे, समस्त कार्यकर्ता एकजुट होकर उन प्रत्याशियों को जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात कड़कड़ी मेहनत करें। ताकि विजय कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के सिर बांधा जा सके । इसके इलावा उन्होंने कहा   जिन जिन पंचायतों कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्पित  प्रधान पाद के लिए एक ही उम्मीदवार होगा, ऐसी पंचायतों में अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पार्टी हाईकमान द्वारा भी हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस बैठक  कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नरेश लखनपाल पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष चंद, पूर्व प्रधान एवं ओबीसी सेल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी,  वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता परमजीत, पंचायत प्रधान सुदर्शन शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अम्मी चंद शर्मा, समिति सदस्य सुनील दत्त , सोहारी पंचायत प्रधान धर्म, दलचेहड़ा पंचायत उप प्रधान संजय धीमान, कांग्रेसी नेत्री मीरा देवी, एससी सेल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।