मंच ने राज्य सरकार से वितिय लाभ का शीघ्र भुगतान करने का किया अनुरोध

मनीष काेहली। शाहपुर

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच प्रदेश संचालन समिति की बैठक रविवार को देहरा में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल पुंडीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश महासचिव वीर सिंह चौहान ने बताया कि निगम के पेंशनरों को 2020 नवंबर महीने की पेंशन दिसंबर के तीन सप्ताह बीत जाने पर भी नहीं मिली है, जिसके कारण निगम के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने बाया कि बैठक में पेंशन का शीघ्र भुगतान करने व पेंशन का स्थाई समाधान करने हेतु राज्य सरकार से मांग की गई। इसके अतिरिक्त पेंशनरों के वितिय लाभ जो लंबे समय से पेंडिंग चले आ रहे हैं। शीघ्र भुगतान करने का राज्य सरकार से अनुरोध किया गया, जिसमें निमललिखित है।

अतिरिक्त राहत का एरियर 31.52 करोड़ रुपए, जुलाई 2015 से अगस्त 2019 तक (113 से 140 प्रतिशत) 27 प्रतिशत मंहगाई भते का एरियर 37.11 करोड़ रूपए, पहली अगस्त, 2017 से ग्रेजए टी का भुगतान 55 करोड़ रुपए, जनवरी 2016 से लीव इन कैशमेंट का भुगतान 60 करोड़ रुपए, पेंशन का एरियर 9 करोड़ रुपए, जनवरी 2020 से अगस्त 2020 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का वितीय लाभ लगभग 26 करोड़ रुपए है, जो कि टोटल 218.63 करोड़ रुपए है।

साथ ही 140 से 148 प्रतिशत (8 प्रतिशत ) मंहगाई भत्ते का भुगतान लंबित है। वीर सिंह चौहान ने बताया कि इसके अतिरिक्त परिवहन मंत्री से वार्ता हेतु मिलने के लिए दो बार पत्राचार द्वारा समय मांगा गया, लेकिन तीन माह बीत जाने पर भी मंत्री द्वारा कोई भी समय मंच के पदाधिकारियों को नहीं दिया गया। इससे पेंशनरों में रोष है। मंच के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री से वार्ता हेतु शीघ्र समय देने का अनुरोध किया है। बैठक में विशेष तौर पर प्रदेश अध्यक्ष बलरामपुरी ने भी शिरकत की।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री वीर सिंह चौहान, प्रदेश मुख्य सलाहकार मधुसूदन शर्मा, ब्रजलाल ठाकुर, किशोरी लाल, सुरेंद्र सूद, रमेश शर्मा, हरनाम सिंह, सचिन, कृपाल पठानिया, अशोक मेहर, राकेश मेहरा, सुभाष शर्मा, संसार चंद पठानिय, बलवंत राय, बलदेव सिंह, अशोक कुमार व धर्म सिंह आदि सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।