कांग्रेस समर्पित पार्षदों ने की नप बददी के खिलाफ नारेबाजी

बीते कल हुए टेंडर में धांधली का भी लगाया आरोप

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

नगर परिषद बद्दी के प्रांगण में वीरवार दोपहर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी व वार्ड-9 के पार्षद सुरजीत चौधरी की अगवाई में कांग्रेस के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाए नगर परिषद बद्दी कांग्रेस समर्पित पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। उन्होंने बीते कल हुए टेंडर में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केवल 4 लोगों को बुलाकर कार्यकारी अधिकारी के कमरे में बोली कर दी गई, जबकि जिन लोगों ने टेंडर भरे थे, उन्हें बुलाया तक नहीं।

उन्होंने कहा कि 15 मार्च को ऑनलाइन टेंडर हुआ था, जो कि 17 मार्च को खोला जाना था, लेकिन 17 मार्च को खुलने वाला टेंडर कैंसिल कर दिया गया और उसकी ओपन बोली रख दी गई, जिसकी सूचना उन्हें नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अधिकारी व भाजपा समर्पित पार्षदों ने धांधली की है, जिसे बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा अगर इस टेंडर को कैंसिल नहीं किया गया, तो वह सभी पार्षद नगर परिषद परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने एक और आरोप नगर परिषद पर लगाया है कि नगर परिषद बद्दी में पार्षद पति हस्तक्षेप कर रहे हैं, जो कि सरासर गलत है।

उधर, कार्यकारी अधिकारी रणधीर वर्मा ने बताया कि 15 मार्च को ऑनलाइन टेंडर किया गया था। इसमें कि काफी लोगों के आवेदन आए थे, उसमें पाया गया कि कुछ लोग आपस में मिले हुए हैं, जिसके चलते उसे कैंसिल कर दिया गया और समाचार पत्र में निकाला गया कि 31 मार्च को रेडी पड़ी के टेंडर की बोली की जाएगी। इस बोली में कुल 4 लोग इकट्ठे हुए और उस बोली को एक व्यक्ति को दे दिया गया। उन्होंने कहा की नगर परिषद पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है और यहां पारदर्शिता से हर कार्य होता है।