आपदा में प्रदेश की कांग्रेस सरकार फ्लॉप, बीजेपी मानसून सत्र में उठाएगी जनता की आवाज

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

बीजेपी हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बाद हुए नुकसान से लोगों को राहत देने में सरकार को नाकाम बताकर घेरने में जुटी हुई है। भाजपा प्रवक्ता व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा है कि बीजेपी विधानसभा के सत्र में व बाहर जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए जन आंदोलन करेगी। रणधीर शर्मा ने शिमला में कहा कि यह सरकार आपदा में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है।

दूर दराज क्षेत्रों की सड़कों को खोलना तो दूर की बात पर लोक निर्माण विभाग की सड़कों की मरम्मत भी नहीं हो पाई है। उन्होंने राहत राशि देने में भाई भतीजा की बात दोहराते हुए कहा कि जिन्हें यह मदद दी जा रही है वह भी 10 से 15 हजार से ज्यादा नहीं है। सरकार को राहत मैनुअल के अनुसार जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं एक लाख और जो मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं उन्हें 10 लाख की मदद देनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में शिक्षक दिवस का आयोजन

उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी इस तरह के कई विषयों पर चर्चा हुई है। सरकार लोगों को समय रहते राहत नहीं पहुंचाती है तो 18 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून क्षेत्र में जनता की आवाज को बुलंद तरीके से उठाया जाएगा और विधानसभा के बाहर भी जन आंदोलन किया किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें