कांग्रेस सरकार लोगों के हितों के साथ कर रही खिलवाड़ः राजेन्द्र गर्ग

Congress government playing with the interests of the people: Rajendra Garg

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी का सब डिवीज़न व सेक्शन कपाहड़ा (मोहड़ा), आईपीएच सेक्शन कपाहड़ा तथा पशु औषधालय पपलाह (पन्याला) को प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाइड करने के विरोध में सोमवार को लोगों के साथ मिलकर घुमारवीं भाजपा ने इन्हें दोबारा बहाल करने को लेकर आवाज बुंलद की।

इस विरोध प्रदर्शन करते हुए मोहड़ा बाजार में रैली निकाली गई तथा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान घुमारवीं के पूर्व विधायक एवं पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित लोगों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के प्रति रोष व्यक्त कर इन्हें दोबारा बहाल करने की मांग की।

पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक ये कार्यालय दोबारा बहाल नहीं होंगे, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेस सरकार नए कल्चर को जन्म दे रही है। गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रिव्यू करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन रिव्यू से पहले कार्यालय डिनोटिफाइड करना गलत है।

यह भी पढ़ेंः किशोरी लाल ने सम्भाला सीपीएस का कार्यभार

भाजपा सरकार ने लोगों की मांग पर कार्यालयों को खोला था लेकिन अब कांग्रेस सरकार बनते ही उन्हें बन्द करके गलत फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि इन इलाके के लोगों की सुविधा के लिए लोक निमार्ण विभाग का सव डिवीजन, सेक्शन, आईपीएच का सेक्शन तथा पशु औषधालय खोला गया था।

मगर लोगों को सुविधाएं तो मुहैया करवाना दूर जो विकास के कार्य भाजपा के समय हुए थे उन्हें भी बंद किया जा रहा है। कांग्रेस लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। गर्ग ने कहा कि इन कार्यालयों के खुलने से सात पंचायतों के लोगों को इस क्षेत्र की हज़ारों आबादी को लाभ होना था।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।