कांग्रेस ने 2012 में भी किए थे झूठे वादे, अब गारंटिया देकर फिर जनता को गुमराह करने का प्रयास!

Congress had made false promises in 2012 also, now trying to mislead the public by giving guarantees!
प्रदेश की जनता पढ़ी लिखी हैं यह किसी के बहकावे में नहीं आएगी!

शिमला: कांग्रेस की दस गारंटीयों को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर हैं। बीजेपी ने इसे कांग्रेस का सत्ता हथयाने का पेंतरा बताया हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने शुक्रवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश की जनता पढ़ी लिखी हैं यह किसी के बहकावे में नहीं आएगी।

बीजेपी प्रवक्ता मोहित सूद ने कहा कि कांग्रेस गारंटियों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। 2012 में कांग्रेस ने जो वादे किये वों पूरे नहीं हुए। कांग्रेस ने सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा की घोषणा की लेकिन कुछ नहीं हुआ। 2017में बीजेपी की सरकार आने पर प्रदेश में वृद्धा पेंशन की उम्र 80 से घटाकर 60 वर्ष की गई।

यह भी पढ़ेंः हज़ारों बच्चों ने एक साथ ली शत-प्रतिशत मतदान कराने की शपथ

कांग्रेस सत्ता के लिए झूठे वादे करती हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देने कि बात की थी लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ। छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए लोन देने की घोषणा की लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोबारा गारंटीया देकर जनता को गुमराह कर रही हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़ में ऐसी ही गारंटिया दी गई लेकिन एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई हुई।

ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।