चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन बनाएं सुनिश्चित – गन्धर्वा राठौड़

Make sure to follow the guidelines of the Election Commission in letter and spirit - Gandharva Rathod
चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन बनाएं सुनिश्चित - गन्धर्वा राठौड़

धर्मशाला: विधानसभा चुनावों को लेकर कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कर्मियों का दूसरा निर्वाचन पूर्वाभ्यास राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में हुआ। इस पूर्वाभ्यास में लगभग 550 कर्मचारी व अधिकारियों ने भाग लिया।

अतिरिक्त उपायुक्त काँगड़ा गन्धर्वा राठौड़ ने ढलियारा में हो रहे इस पूर्वाभ्यास में शिरकत करते हुए चुनावी तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों से चुनावी प्रक्रिया के दौरान अपने दायित्वों का पूरी सजगता से निर्वहन करने को कहा।
उन्होंने पूर्वाभ्यास में आये अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम मशीन और उससे जुड़े उपकरणों के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस पूर्वाभ्यास में मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ेंः मजबूत लोकतंत्र में हर व्यक्ति के मतदान का अहम रोलः हेमंत वर्मा

अतिरिक्त उपायुक्त गन्धर्वा राठौड़ ने कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों से चुनाव आयोग के नियमों का अक्षरशः पालन करने को कहा।

Make sure to follow the guidelines of the Election Commission in letter and spirit - Gandharva Rathod
चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन बनाएं सुनिश्चित – गन्धर्वा राठौड़

उन्होंने कर्मचारियों को चुनावों के लिए मतदान की सम्पूर्ण बारीकियों से अवगत करवाने सहित इस दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी शंका व समस्या के त्वरित समाधान बारे जरूरी चुनावी टिप्स दिए।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में उपयोग होने वाले सभी प्रकार के कागज़ों एवं दस्तावेज़ों को पहले से तैयार रखने की हिदायत दी। इस अवसर पर सहायक उपायुक्त ओम कांत ठाकुर और एसडीएम देहरा संकल्प गौतम उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।