सामान्य प्रेक्षक पंधारी यादव ने किया कुसुम्पटी के मतदान केंद्र का निरीक्षण

शिमला:  जिला शिमला में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63- शिमला एवं 64-शिमला ग्रामीण के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पंधारी यादव ने कुसुम्पटी विस क्षेत्र में चुनावी तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और उपस्थित स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पंधारी यादव ने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर और वॉलंटियर की सुविधा भी रहेगी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।