अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के पास प्रदर्शन पर बैठे समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी

आईजीएमसी लंगर हॉल का बिजली-पानी काटने के बाद प्रदर्शन कर रहे हैं बॉबी

Social worker Sarabjit Singh Bobby sitting on display near the statue of Atal Bihari Vajpayee
अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के पास प्रदर्शन पर बैठे समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी

शिमलाः दुनिया भर में बैला बॉबी के नाम से पहचान बनाने वाले सरबजीत सिंह बॉबी एक बार फिर रिज पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के नजदीक प्रदर्शन पर बैठ गए हैं, सरबजीत सिंह बॉबी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मुफ्त लंगर की सुविधा देते हैं, यहां करीब एक साल बाद 25 अक्टूबर के दिन बहाल की गई बिजली-पानी की सुविधा को प्रशासन ने एक बार फिर काट दिया है, इसके विरोध में सरबजीत सिंह बॉबी प्रदर्शन कर रहे हैं। शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर भी सरबजीत सिंह बॉबी के समर्थन के लिए इस प्रदर्शन में पहुंचे।

समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि उनके लंगर को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है, एक साल पहले भी उनके लंगर हॉल से बिजली-पानी काट दिया गया था। 25 अक्टूबर के दिन प्रशासन की ओर से बिजली-पानी की सुविधा को दुरुस्त कर दिया गया, लेकिन शनिवार को एक बार फिर प्रशासन ने इस लंगर हॉल से बिजली-पानी काट दिया, बॉबी ने कहा कि वे राजनीति से दूर रहना चाहते हैं। लेकिन प्रशासन राजनीतिक दबाव में उनके लंगर के साथ राजनीति करने की कोशिश कर रहा है सरबजीत सिंह बॉबी ने आरोप लगाया कि जानबूझकर उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है।

गौरतलब है कि समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी साल 2014 से शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मुफ्त लंगर की सुविधा चला रहे हैं, इसके अलावा सरबजीत सिंह बॉबी मरीजों के तीमारदारों को मुफ्त कंबल और बेडिंग की सुविधा भी देते हैं। सरबजीत सिंह बॉबी की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर एक समाजसेवी के रूप में है, बॉबी लंबे समय से फ्यूनरल वैन चलाकर भी जनसेवा के काम में लगे हैं।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।