राजनीतिक लड़ाई विचारधाराओं की लड़ाई, न की गुंडागर्दी कीः अजय महाजन

Political fight is a battle of ideologies, not of hooliganism: Ajay Mahajan
राजनीतिक लड़ाई विचारधाराओं की लड़ाई, न की गुंडागर्दी कीः अजय महाजन

नूरपुरः भव्य बाइक रैली के साथ अजय महाजन ने पहले खन्नी उपरली और हड़ल में जन सम्मेलन को संबोधित किया। प्रतिदिन मिल रहे समर्थन के साथ कांग्रेस पार्टी और भी ज़्यादा मजबूत होती नजर आ रही है। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार मिलते समर्थन और आशीर्वाद के लिए अजय महाजन ने कहा कि वह सभी नूरपुरवासियों के ऋणी हैं।

अजय महाजन ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों पे चर्चा की और भाजपा पर लोगों को गुमराह करने पे निशाना साधा। नूरपुर में भाजपा द्वारा राजनीतिक स्तर गिराने की निंदा करते हुए अजय महाजन ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई विचारधाराओं की लड़ाई है न की गुंडागर्दी की। इसके साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपील करते हुए अजय महाजन ने शालीनता से चुनाव लडने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें : नूरपुर में पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं को दिए गए ईवीएम व वीवीपैट बारे में दिए टिप्स

गौरतलब है कि बीते दिनों में कांग्रेस पार्टी एवं अजय महाजन के नेतृत्व को भरपूर समर्थन मिल रहा है। भाजपा से सैकड़ों समर्थक भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। सुलियाली, सुखार, गुरचाल, ठहड़ में अनेकों लोगों का समर्थन मिलने के बाद हाल ही में हिमाचल मानवाधिकार लोक बॉडी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पठानिया ने अपने साथियों के साथ अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन को दिया।

राजेश पठानिया आम आदमी पार्टी के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से संगठन महामंत्री रह चुके हैं। अपना समर्थन प्रदान करते हुए राजेश पठानिया ने कहा कि अजय महाजन की साफ छवि और महाजन के नूरपुर के विकास के उद्वेश्य के साथ जुड़ रहे हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।