दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने को मिलेगी सुविधाएंः SDM

जोगिंद्रनगरः 12 नवम्बर को निर्धारित हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी ताकि उन्हे मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस बारे में जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने जहां घर रहकर 12 डी फॉर्म भरकर पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की है तो वहीं मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने के इच्छुक दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी अनेक प्रकार की सुविधाओं का प्रावधान किया है।

उन्होने बताया कि जो दिव्यांग मतदाता चलने फिरने में असमर्थ हैं, ऐसे मतदाता पीडब्ल्यूडी ऐप के माध्यम से घर से मतदान केंद्र तक आने जाने के लिए जहां वाहन की मांग कर सकते हैं तो वहीं उनकी सहायता के लिए हेल्पर की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर का भी प्रबंध रहेगा ताकि मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा न रहे।

यह भी पढ़ेंः शिमला के प्रथम चुनावी पूर्वाभ्यास में 6648 मतदान कर्मी हुए शामिल

उन्होने बताया कि जो दिव्यांग मतदाता 12 डी फार्म न भरकर सीधे मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने के इच्छुक है ऐसे मतदाता पीडब्ल्यूडी ऐप के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी से सुविधा की मांग कर सकते हैं। उन्होने बताया कि पीडब्ल्यूडी ऐप को गुग्गल प्ले स्टोर से स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है।

रिटर्निंग अधिकारी का कहना है कि उनका प्रयास है कि 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्येक दिव्यांग मतदाता अपने का संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए सरकार निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

उन्होने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने का भी आह्वान किया है। वर्तमान में जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 98 हजार 676 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 853 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।