माकपा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

CPI(M) released the first list of candidates for the Himachal Assembly elections
माकपा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

शिमला: आम आदमी पार्टी के बाद माकपा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं, अब शिमला, ऊना, सोलन और कुल्लू के प्रत्याशियों के नाम तय होने हैं, माकपा नेता और ठियोग के विधायक राकेश सिंघा फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे, माकपा राज्य कमेटी की बैठक मंडी में 2 अक्तूबर को होगी, अन्य सीटों पर माकपा विधानसभा चुनाव में भाकपा के साथ तालमेल करके चुनाव में जुटेगी।

माकपा प्रदेश सचिव ओंकार शाद ने बताया कि ठियोग से विधायक राकेश सिंघा, आनी से देवकी नंद, जोंगंद्रनगर से कुशाल भारद्वाज, धर्मपुर मंडी भूपेंद्र सिंह, सराज महेंद्र राणा, हमीरपुर डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर, चंबा नरेंद्र सिंह, पच्छाद आशीष कुमार, कसुम्पटी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर और करसोग से किशोरी लाल जुब्बल कोटखाई से विशाल शागटा को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है, अब शिमला, अर्की और कुल्लू सीटों के लिए माकपा प्रत्याशियों के नाम शीघ्र ही तय होने हैं।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।