हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय और शेर-ए-कश्मीर विश्वविद्यालय में हुआ समझौता

समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच समन्यव बनाते हुए विद्यार्थियों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करेगा

पालमपुरः चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय और शेर-ए-कश्मीर कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कश्मीर, श्रीनगर ने अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कुलपति प्रो. एच.के.चौधरी ने बताया कि समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच समन्यव बनाते हुए विद्यार्थियों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम में जहां उम्मीदवार एक विश्वविद्यालय में अपने डिग्री कार्यक्रमों का हिस्सा पूरा करेंगे और दूसरे में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के तहत छात्र अपने ठहरने की अवधि के दौरान साथी विश्वविद्यालय में अपने पाठ्यक्रम कार्य या शोधकार्य या दोनों को आगे बढ़ा सकते हैं। प्रोफेसर चौधरी ने बताया कि सहयोगी विश्वविद्यालय से सलाहकार समिति के सदस्यों को शामिल कर कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर छात्रों के शोध कार्यक्रमों में सहयोगकिया जायेगा।

प्रो.चौधरी ने कहा कि दोनों संस्थान संयुक्त अनुसंधान कार्यकरते हुए संबंधित संकाय और सदस्य दोनों भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के उचित अनुमोदन के साथ संयुक्त कार्य के लिए अनुसंधान परियोजनाएं और मानव संसाधन विकास योजना तैयार करेंगे। इसके अलावा, संबंधित विश्वविद्यालयों के हितों और क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए दीर्घ कालिक और अल्पकालिक लक्ष्यों के साथ संयुक्त प्रायोजित और परामर्श परियोजनाएं शुरू की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः चिट्टे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

कुलपति ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के इस संयुक्त उद्यम ने पश्चिमी हिमालयी राज्यों मेंस्थित सभी शोध संस्थानों के साथ इस तरह की पहल करने का द्वार खोल दिया है। यह कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान और अकादमिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सहयोग से अनुसंधान प्रौद्योगिकियों, छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान को लाभहोगा। यह संयुक्त उद्यम दोनों राज्यों के किसानों के हित में काफी आगे तक जाएगा।

शेर-ए-कश्मीर कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,कश्मीर, श्रीनगर के कुलपति डॉ. नज़ीर अहमद गनई ने नई पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सामान्य हितों के क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रमों, सम्मेलनों, संगोष्ठियों और कार्यशालाओं की पर्याप्त गुंजाइश होगी। दोनों कृषि विश्वविद्यालयों के बीच फैकल्टी एक्सचेंज का प्रावधान किया गया है।

समझौता ज्ञापन पर चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुरके कुलपति प्रो. एच के चौधरी और शेर-ए-कश्मीर कृषि औरप्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कश्मीर, श्रीनगर के कुलपति डॉ. नज़ीर अहमद गनई द्वारा हस्ताक्षरकिए गए। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान दोनों विश्वविद्यालयों केवरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो पालमपुर।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।