चंबा में हुआ दंगल, लोगों ने उठाया लुत्फ़

रजिढू के कुड़था में पहलवानों ने दिखाया दमखम

चंबाः 2 वर्षों के कोरोना वैश्विक दौर गुजरने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से रौनक लौट आई है इसी श्रृंखला में ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों व त्योहारों का आयोजन शुरू हो गया है इसी के अंतर्गत चंबा की ग्राम पंचायत रजिढू के कुड़था में दंगल मेले का आयोजन पंचायत प्रतिनिधि छिंझ कमेटी के सौजन्य से किया गया।

इस दंगल में हिमाचल के अलावा अन्य राज्यों से आए पहलवानों ने कुश्ती का आनंद दर्शकों को दिया। इस दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार ने शिरकत की जिन्होंने अपनी ओर से दंगल कमेटी को 51 सो रुपए दान दिया। ग्राम पंचायत रजिढू के प्रधान जोगेंद्र कुमार ने भी दंगल कमेटी को 31,000 दान के रूप में दिया। ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों ने बढ़-चढ़कर दंगल कमेटी को अपना सहयोग दिया।

यह भी पढ़ेंः चिट्टे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

इस दंगल में करीब 60 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया, दर्शकों के मनोरंजन के लिए दंगल कमेटी की ओर से पांच स्पेशल कुश्तियां करवाई गई। दंगल मेले के अंतिम पड़ाव में कुश्ती कर रहे मलयुद्ध में प्रथम स्थान पर विजय रहे पहलवान अनिल नूरपुर को कमेटी की ओर से 11000, दूसरे स्थान पर चंबा के पवन कुमार को 7100, देकर सम्मानित किया। जिस की जानकारी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान हाकम सिंह ठाकुर ने दी।

संवाददाताः शैलेश शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।