हर घर तिरंगा तो पहुंचा पर नहीं पहुंची मूलभूत सुविधाएंः रणवीर सिंह निक्का

विनय महाजन। नूरपुर

भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने विकास खण्ड नूरपुर की डन्नी पंचायत में जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया लेकिन हर घर मूलभूत सुविधा नहीं पहुंच पाई। उन्होंने कहा कि नूरपुर क्षेत्र के कई लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

निक्का ने कहा कि पंचायत के लोगों से रूबरू होने के बाद उन्होंने पाया कि नूरपुर हल्के की पंचायत में आजादी के बाद भी ऐसे अनेकों गांव है जहां पर पीने का पानी तीन दिन आता है। कुछ पंचायतों के कई क्षेत्रों में लोगों को रोजाना पेयजल के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। निक्का ने कहा कि नूरपुर के पुराने नेता विकास के बड़े-बड़े दावे करते है लेकिन आजादी के 75 वर्ष बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे है।

निक्का ने कहा कि नूरपुर में पिछले 50 सालों से राज कर रहे नेता आज तक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, बेहतर सड़के, उच्च शिक्षा, रोजगार के साधन तथा अन्य जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पाए। निक्का ने कहा कि नूरपुर में मजबूत विकल्प न होने के कारण पुराने नेता आपस में सेटिंग कर जनता को मूर्ख बनाते रहे।

उन्होंने कहा कि इस बार जनता के पास मजबूत विकल्प है। उन्होंने कहा कि यदि नूरपुर को बदलना है तो पुराने नेताओ को भी बदलना पड़ेगा। उन्होने कहा कि हल्के की जनता अब ऐसे विकल्प की तैयारी में है तो नूरपुर का विकास धरातल पर ला सके फाइलो में नहीं। उन्होने कहा कि नूरपुर शहर की जनता आज भी हिमाचल प्रदेश सरकार से उस प्रशासनिक अधिकारी राकेश प्रजापति को याद करती है जिन्होने नूरपुर शहर चुगान को विकसित किया।

जसूर में बस स्टैड बनाकर यातायात की समस्या का विवरण किया। नूरपुर शहर में बाजार को विकसित करने हेतु बाजार को चौडा करने का काम आरम्भ करवाया ही था लेकिन उस समय की मौजूदा सरकार ने जनहित काम पर अपने आकाओ की चाह पर काम बंद करवा दिया।

आज शहर के दुकानदारों में मायूसी है कि शहर के डूबते कारोवार को कैसे चमकाया जाऐ। आज भी सरकार के नेता भाजपा शासन में भी इस वाले में कोई भी कदम नहीं उठा सके। मौके पर निक्का से साथ उनके अपने भाजपा समरथकों की पूरी टीम मौजूद थी।