शिमला के राधा-कृष्ण मंदिर में धूम धाम से मनाया जा रहा कृष्ण जन्मोत्सव

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। कान्हा जी के दर्शनों के लिए पिछले कल से भक्तों की भीड़ राधा-कृष्ण गंज मंदिर में उमड़ना शुरू हो गई थी। रात 12 बजे कृष्ण का प्रकटोत्सव मनाया गया। मंदिर में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा हैं।

राधा-कृष्ण मंदिर के पंडित शम्भू प्रसाद नौटियाल ने बताया कि मंदिर में 16 अगस्त से कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। अष्टमी तिथि बीती शाम से शुरू होकर आज रात 11 बजे तक है।

मंदिर में रात 12 बजे कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव मनाया गया। इस दौरान भजन कीर्तन किया गया। वहीं आज मंदिर में पूरा दिन जन्मोत्सव मनाया जाएगा। लोग सुबह से ही काफ़ी संख्या में दर्शनों के लिए मंदिर आ रहें हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।