थप्पड़ कांड : पूर्व विधायक के समर्थन में एकजुट हुई कांग्रेस

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

 

सुलाह विधान सभा के रड़ा मे पिछले दिनों पूर्व सीपीएसएवम पूर्व विधायक को थप्पड़ जड़ने वाले कांड ने अब राजनीतिक हवा ले ली है। थप्पड़ कांड के बाद आज प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुलाह विधानसभा के भवारना में एकत्रित हुए । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, मुकेश अग्निहोत्री ,सुधीर शर्मा और अन्य कांग्रेस नेताओ ने जनसभा में शिराकत की और जनसभा के बाद कांग्रेस ने आक्रोश रैली निकाली और रैली में जम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई ।

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सुलाह में पूर्व सीपीएस एवं पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ जो भी घटित हुआ है वह काफी र्दुभाग्यपुर्ण है। कांग्रेस पार्टी के नेता जगजीवन पाल को सताबल ने अपने बल से उनके लोकतंत्रिक अधिकारों का हनन किया है । अगर वह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे और पंचायत के प्रधान व लोग उनके साथ है और जब यह घटना हुई व पुलिस उस समय वहां मौजूद थी तो उन्होने कोई कार्यवाही क्यों नहीं की । पुलिस का काम केवल सतारूढ़ दल के व्यक्ति को संरक्षण देने ही नहीं बल्कि पुलिस का जिम्मा दूसरे पक्ष को भी सरंक्षण देना भी था ।

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सतारूढ़ दल द्वारा जो इस प्रकार की पराम्पराएं डाली जा रही है उसके बहुत दूरगामी परिणाम होंगे । उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने लोगों को लक्ष्मण रेखा के भीतर रखे । सरकार द्वारा प्रयोजित गुडांगर्दी ज्यादा समय नहीं चलेगी और पराम्पराएं आप चलाएगे वो आगे पड़ जाएगी ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष यह कह रहे है कि जगजीवन पाल टिकट की लड़ाई लड़ रहे है कांग्रेस का टिकट विधानसभा अध्यक्ष्य या भाजपा को नही देना है वह कांग्रेस तय करेगी । जगजीवन पाल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है व मेडिकल जगजीवन पाल का होना चाहिए या जिसने इन पर हाथ उठाया था, उसे हिरासत में लेकर जेल में बंद किया जाए ताकि पता लग सके कि हम लोकतंत्र में रह रहे है । कांग्रेस पार्टी जगजीवन पाल के साथ है और अगर इस मामले में कोई निर्णयक कार्यवाही नहीं होती है तो इस पर विरोध जारी रहेगा ।

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा सरकार माफिया की सरकार है प्रदेश में कही वन माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, ठेकेदार माफिया और कही पर ट्रांसफर माफिया है और लोगों को धमकाया जा रहा है । वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर आज के आज पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो सरकार बदलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

वही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप रठौर ने कहा कि पिछले दिनों जो सुलाह में घटना हुई है वह इतिहास में पहली बार हुई है कि किसी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और और पूर्व सीपीएस एवं पूर्व विधायक जगजीवन पाल पर भाजपा के गुंडो ने हमला किया है जिसके विरोध स्वरूप आज प्रर्दशन किया गया है और सरकार इस प्रकार के गुंडों को सरंक्षण दे रही है अगर तुरंत इस पर कोई कार्यवाही नही हुई तो पद्रेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा ।

इस मौके पर कांग्रेस नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष  मुकेश अग्निहोत्री ,  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर   सुधीर शर्मा,  चंद्र कुमार,  अजय महाजन, जगजीवन पाल, संजय रतन, यादविंदर गोमा, किशोरी लाल, महेश्वर चौहान  विधायक आशीष बुटेल, विधायक पवन काजल ,केवल सिंह पठानिया, डॉ राजेश शर्मा, जगदीश सपहिया , युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित कटोच युवा उपाध्यक्ष  कमल डोगरा अनुराग नरयाल  नगर निगम मेयर पूनम वाली , परिषद नीलम मलिक  परिषद  संतोष कुमारी  रूपरेखा  ध्रुव सिंह सीताराम केसरी , महासचिव बालकृष्ण,   पूर्व शहरी व विकास मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा  सोशल मीडिया संयोजक कुमारी वंदना आदि मौजूद रहे।