कांग्रेस ने रखा, महिला आरक्षण बिल का आधारः प्रतिभा

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

महिला आरक्षण बिल पास करने का श्रेय केंद्र सरकार ले रही है। वह असल में कांग्रेस की देन है। महिलाओं को आरक्षण देने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को जाता हैं। यह बयान कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दिया है। प्रतिभा सिंह ने शिमला में कहा कि महिला आरक्षण बिल के पास होने की खुशी है। कांग्रेस पार्टी ने ही महिला आरक्षण बिल का आधार रखा था। राजीव गांधी ने ही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया और अब 33 फीसदी आरक्षण का श्रेय बीजेपी को नहीं कांग्रेस को जाता है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने आपदा राहत पैकेज किया घोषित, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

राजीव गांधी इसको लेकर आए सोनिया गांधी ने भी इसके लिए आवाज बुलंद की लेकिन दुर्भाग्यवश नही हो पाया। उन्होंने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने के सवाल के जवाब में कहा कि इसमें कौन सीट निकाल सकता है यह देखना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान जल्द लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा करें ताकि प्रत्याशी व कार्यकर्ता फील्ड में उतरकर काम कर सके।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें