केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस के दिग्गज

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

प्रदेश कांग्रेस वीरवार को केंद्र और प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कौल सिह ठाकुर, चंद्र कुमार, जीएस बाली और बिप्लव ठाकुर ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और अनेदखी के आरोप लगाए। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान स्वास्थ्य विभाग में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सस्ती चीज को भी महंगे दामों में खरीदा। उन्होंने कि कि इन्वेस्टर मीट के नाम पर कोरोड़ों रुपए पैसे तरह बहा दिए गए लेकिन इसका नतीजा सिर्फ शून्य ही रहा।

  • कौल सिंह, चंद्र कुमार, जीएस बाली और विप्लब ठाकुर ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने इसके लिए देश-विदेश विदेश के दौरे भी किए लेंकिन वे बताए की प्रदेश में कितना निवेश आया है। उन्होंने किसान बिल पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह राज्यसभा में लोकतंत्र की हत्या करके किसान विरोधी बिल बनाया गया है। कौल सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही हर सरकारी संस्थान का निजीकरण है, जो देशहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि अटल टनल के उद्घाटन में कांग्रेस के योगदान का जिक्र न करना भी बहुत निदंनीय है, क्योंकि इस सुंरग का सपना स्व इंदिरा गांधी ने देखा था और इसकी नींव सोनिया गांधी ने रखी थी। वहीं पूर्व सांसद चंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। जिसका उदाहरण पठानकोट से जोगिंद्रनगर रेल लाइन का ब्राडगेज न होना है।

केंद्र की नीतियों से पड़ोसियों से बिगड़े रिश्ते: विप्लब

कांग्रेस सांसद विप्लब ठाकुर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि इनका दिल और दिमाग छोटा है जिस कारण देश का विकास रूक गया है। चीन के साथ जो रिश्ते बिगड़े है उसका कारण केंद्र सरकार की नीतियां हैं।

प्रदेश सरकार का राजस्व शून्य: बाली

इस अवसर पर पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार का राजस्व शून्य हो गया है। मुख्यमंत्री लोन लेकर सरकार चला रहे हैं। फोरलेन और एनएच के विस्तार पर सरकार नाकाम रही है। पठानकोट-मंडी एनएच पर काम बंद है। फोरलेन से केंद्र ने हाथ खींच लिए हैं इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। पूर्व परिवहन मंत्री ने बस किराया बढ़ाने पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जयराम सरकार ने 55 फीसदी किराया बढ़ाकर आम जनता पर कुठाराघात किया है। वहीं सीमेंट के दाम लगातार बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व के मामले पर श्वेतपत्र लाए।