मांगाें काे लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिले सोसायटी के प्रतिनिधि

कार्तिक। बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ सर्विसेज एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि अध्यक्ष, डॉ श्वेता डोगरा, उपाध्यक्ष डॉ मुकेश, सेक्रेटरी डॉ आशीष तथा डॉ रूपेश सदस्य हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सेज़ल से शिमला के सचिवालय में मिले एवं उन्होंने नवीन चयनित स्वास्थ्य मंत्री को सर्वप्रथम शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात प्रदेश में दंत चिकित्सकों की समस्त समस्याओं से अवगत करवाया, जिसमें जनसंख्या के अनुपात में कम दंत चिकित्सक, झोलाछापों की दुकानों का खुलेआम चलना एवं बायोेवेस्ट मैनेजमैंट की अनियमितताएं आदि के बारे अवगत करवाया।

सोसायटी की मुख्य मांग प्रदेश में डेंटल कैडर को बढ़ाना है। क्योंकि गत 3 वर्षों से विभाग की मात्र एक सीट निकली है, जिससे प्रदेश के चिकित्सकों में मायूसी एवं रोष है। स्वास्थ्य मंत्री ने सोसायटी के प्रतिनिधियों को बहुत गंभीरता से सुना एवं तथा यथोचित कदम उठाने का पूर्ण आश्वासन दिया। इसके अलावा सोसायटी डेंटल डायरेक्टर अजय चौहान से भी मिले, जिन्होंने दंत चिकित्सकों की भर्ती का विषय सरकार के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया।