सेब नाले में बहाने वाले विवाद पर कांग्रेस नेता नरेश चौहान ने कही बड़ी बात, पढ़ें

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन अपने चरम पर है, तो सेब बागवानी को लेकर राजनीति भी भरपूर हो रही है. बीते दिनों से हिमाचल प्रदेश में बागवानों के सेब नाले में बहाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. बागवान पर एक लाख का जुर्माना लगने के बाद इस पर सरकार चारों ओर से घिर रही है. वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने इसे राजनीति से प्रभावित काम बताया और कहा की कार्रवाई नियमों के तहत की गई है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि सरकार की ओर से पहले भी कहा गया था की यह पूरा मामला राजनीतिक मंशा के तहत किया गया था. उन्होंने कहा कि जो सेब बहाया गया वह पूरी तरह से सड़ चुका था. उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन बोर्ड की ओर से की गई कार्रवाई नियमों के तहत की गई है. उन्हें पहले नोटिस दिया गया जिसके बाद बागवान पर कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ेंः मांस खाने की वजह से आई हिमाचल में त्रासदी, IIT मंडी के डायरेक्टर का अजीबोगरीब बयान

बता दें कि पॉल्यूशन बोर्ड ने बागवान को सेब नाले बहने पर एक लाख का जुर्माना थमा दिया. जिसकी प्रतिक्रिया में पहले भाजपा ने इस पर सरकार का विरोध जताया और सरकार को सेब बागवानी विरोधी सरकार बता दिया. तो इसके बाद संयुक्त किसान मंच ने भी इस पर विरोध जताते हुए फैसला वापस होने की मांग की. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान की इसको लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है.

वहीं आगामी 9 और 10 सितंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली जाएंगे. इस बाबत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होंगे और इस दौरान वह को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जी20 सम्मेलन का आयोजन करना देश के लिए गर्व की बात है.

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें