कांग्रेस के नेताओं ने लगाए भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेंद्र भारद्वाज ने चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आज चंबा जिला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि चुराह के वर्तमान विधायक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे। उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है। इसके साथ सुरेंद्र भारद्वाज ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा लोगों से सभी तरह से एहतियात बरतने की अपील की है।

पत्रकार वार्ता के दौरान सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र का जितना भी विकास हुआ है, वो कांग्रेस पार्टी की देन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ भाजपा नेताआ में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच वर्तमान सरकार करवाएं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत बनने वाली सड़कों में जे.सी.बी. मशीनों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है जबकि यह सरासर नियमों का उल्लंघन है तथा स्थानीय विधायक इन सडकों का उद्घाटन कर रहे हैं। भारद्वाज ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के दृष्टिगत लोगों से जो एहतियात बरतने की अपील की है, उसका वे स्वागत करते हैं साथ ही लोगों से भी अपील करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार बार हाथ धोएं तथा हाथों को सेनिटाइज करें ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चुराह के विधायक ने वर्तमान भाजपा सरकार पर यह कहकर आरोप लगाया है कि आज विकास के नाम की दुहाई देने वाले यह भाजपा के नेता यह क्यों भूल जाते है कि आज चुराह घाटी में जो भी विकास हुआ है वह पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की ही देंन है। चाहे वह चमेरा चरण एक हो दो। वहां के सभी विस्थापितों को इसका पूरा लाभ मिला है और यह सभी योजनाएं कांग्रेस के समय में ही चली थी और इसका लोगों को भरपूर लाभ मिला था।