कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

एसके शर्मा। हमीरपुर

एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री पर कोई मामला दर्ज न करने पर कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आईसीसी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया और पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने संयुक्त बयान में जारी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री द्वारा किए कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद के गैर जिममेदाराना व्यवहार की निंदा की है और इसे एक अपराधिक षड्यंत्र करार दिया है।

एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री कोरोना संक्रमण के लक्षण और कोरोना संक्रमण का टेस्ट होने के बाद भी इधर-उधर दुकानों और बाजारों में घूमते रहे, शादियों में जाते रहे, राजनीतिक कार्यक्रम करते रहे और आम जनता की जान को जोखिम में डाल दिया।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

कांग्रेस नेताओं ने साथ में प्रदेश सरकार की भी निंदा करते हुए कहा कि सरकार विजय अग्निहोत्री को बचाने में लगी हुई है। अगर प्रदेश सरकार ने इसी तरह किसी भी संक्रमित व्यक्ति को नियमों का उल्लंघन कर घूमने के लिए प्रोत्साहित ही करना था, तो लॉकडाउन लगा लाखों करोड़ों लोगों की रोजी-रोटी को छीन कर क्यों बेरोजगार कर दिया गया।

प्रदेश की आम जनता को क्यों इतने कष्ट में डाला गया। आज प्रदेश में कानून का डंडा दिखा करके आम लोगों को परेशान किया जा रहा है और भाजपा से जुड़े नेताओं पर कोई भी कार्यवाही न करके ऐसे नेताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की इस भाई-भतीजावाद की व्यवस्था के कारण आज हिमाचल प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिन-रात बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द एचआरटीसी के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री पर उनकी इस गैर जिम्मेदाराना हरकत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें एचआरटीसी के उपाध्यक्ष पद से हटाया जाए।

Comments are closed.