कोरोना को लेकर सरकार के प्रबंधों पर धर्मशाला में कांग्रेस नेताओं ने खोली पोल, कहा-ऐसे हिमाचल से कैसे हारेगा कोरोना

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से किए प्रबंधों और सख्ती पर कांग्रेस के नेताओं ने सवाल उठाए हैं। प्रेस को जारी बयान में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा, पूर्व विधायक व सीपीएव जगजीवन पाल, यादवेंद्र गोमा, संजय रत्न, किशोरी लाल, कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया, कमल किशोर, सुरिंदर मनकोटिया व ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष दिलाबर सिंह छोटू ने कहा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार का यह फरमान है कि हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने पर सात दिन आइसोलेशन वार्ड में रहना पड़ेगा। नेताओं ने सवाल उठाए कि प्रदेश में अधिकांश लोगों के घरों में अलग से कमरे नहीं है और न ही शौचालय की व्यवस्था है।

सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। लोगों की सुध लेने वाला अब कोई नहीं है। ऐसे में कोरोना की इस लड़ाई में हिमाचल कैसे जीतेगा, यह बहुत बड़ा सवाल है। उन्होंने बताया कि कोरोना की पहली लहर में भी अगर सामाजिक संगठन आगे ना आए होते तो आइसोलेशन सेंटरों में कई मरीज भूखे मर जाते। सरकार के यह दावे की कोरोना के मरीज़ों के लिए अस्पतालों में पूरी सुविधा है खोखले साबित हो रहे हैं। सरकार अस्पतालों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि मरीज़ों के परिजन बाहर से उनका हाल चाल देख सकें।

उन्होंने संयुक्त बयान में कहा की अगर बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को रहने की अलग व्यवस्था न हो तो कांग्रेस उन्हें रहने की व्यवस्था करवाएगी। उन्होंने कहा इस महामारी में कोई भी व्यक्ति या परिवार अपने आप को अकेला ना समझे हम सब आप के साथ पहले भी खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे। उन्होंने सामाजिक संगठनो से भी अपील की है की वह भी आग आकर पहले की तरह योगदान दें।