कोरोना का आस्था पर प्रहार : पूजा-अर्चना के लिए बंद हुआ चामुंडा मंदिर

नरेश धीमान। योल

जहां प्रदेश के सभी मंदिरों को सरकारी आदेशों के चलते बंद कर दिया गया है। वहीं, जिला कांगड़ा के श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम को भी आज पूजा-अर्चना करने के साथ आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। आज के उपरांत मंदिर में सिर्फ मंदिर पुजारी, सहायक पुजारी व सफाई कर्मचारी ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।

बाकी सभी लोगों पर सरकार व प्रशासन की ओर से पाबंदी लगाई गई है। उक्त जानकारी मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने दी। मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिलाधीश कांगड़ा मंदिर, सहायक आयुक्त व मंदिर अधिकारी के आदेशों के अनुसार आज सुबह विधिवत पूजा-अर्चना करने के उपरांत मंदिर को बंद कर दिया गया अब प्रतिदिन सुबह आरती के समय, दोपहर 12:00 बजे भोग के समय तथा शाम आरती व भोग के समय मंदिर को खोला व बंद किया जाएगा।