मुख्यमंत्री सुक्खू प्रदेश की महिलाओं को 1500 की झूठी गारंटी की बांट रहे रेवड़ियां

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार गांव की भोली भाली गरीब महिला बहनों को झूठ की रेवड़ियां बांटना बंद करें। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा जिला महामंत्री जिला कांगड़ा राकेश चौहान ने शाहपुर में कही। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से मुख्यमंत्री आपने और आपके सहयोगियों ने 15 महीने पहले चुनाव के दिनों में हिमाचल की हमारी भोली भाली बहनों को बेवकूफ बनाया था। अबकी बार जनता समझ चुकी है और अब के चुनाव में दोबारा जनता बेवकूफ नहीं बनेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन सरकार ने हिमाचल की जनता को बेवकूफ समझ रखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार को बचाने के लिए अपने विधायकों को रेवड़ियां बांट रहे हैं। और जनता त्राहि त्राहि कर रही है। राकेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर बहनों की इतनी चिंता थी तो बजट में प्रावधान रखते। उन्होंने कहा कि विकास के काम सारे ठप पड़े हुए हैं।

पंचायतों और नगर निगम में पिछली 1 साल से एक भी पैसा नहीं आया। पिछली बार 1500 पेंशन बोलकर झूठे फॉर्म भराए थे, अब फिर दोबारा भोली भाली गरीब बहने तहसील कल्याण ऑफिस में चक्कर काट रही हैं। तहसील कल्याण ऑफिस में सरकार की नोटिफिकेशन ही नहीं पहुंची है। महिला इधर-उधर भाग-दौड़ रही है। सरकार चुनाव के दिनों में यह नौटंकी ड्रामा बंद करें! व्यवस्था परिवर्तन सरकार को जनता इस झूठ का मुंह तोड़ जवाब देगी।

संवाददाता: मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें