वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने मामला किया दर्ज

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

बरोटीवाला के कोटला हरिपुर मार्ग पर वन विभाग की टीम ने अवैध खैर से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी है। वन विभाग की टीम ने चालक को मौके पर पकड़ लिया जब कि पिकअप सवार दो अन्य लोग टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बरोटीवला पुलिस ने लकड़ी को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने हरिपुर के समीप वन खंड अधिकारी दिनेश कुमार की देखरेख में नाका लगाया था।
देर रात करीब साढ़े तीन बजे कोटला की ओर से एक पिकअप आई जिसे चैकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में खैर की लकड़ी थी जब गाड़ी चालक से दस्तावेज के बारे में पुछा तो मौके पर पुख्ता दस्तावेज पेश नही किए। जिस पर कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी व गाड़ी को कब्जे में लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के रूकते ही सवार टेकचंद व कालका निवासी बिंदा अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए।
पिकअप चालक की पहचान हरियाणा के कालका तहसील के गांव भल्ला का चालक राजपाल से हुई। गाड़ी चालक ने पूछताछ में बताया कि यह खैर की लकड़ी कोटला क्षेत्र से लाई गई है और उसे यह कालका के गीदड़ावाल ले जा रहे थे। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें