समाज सेवा करके आया जाता है राजनीति में, ना कि राजनीति में आकर की जाती समाज सेवा

जब मंडी को थी कंगना की जरूरत तब क्षेत्र से रही नदारद

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू का जन्मदिन मंडी शहर स्थित गांधी भवन में धूमधाम से मनाया गया। लेकिन प्रदेश कांग्रेस के लिए लगातार सिरदर्द बनी हुई गुटबाजी एक बार फिर मंडी में सामने आई है। जहां सीएम सुख्खू के जन्मदिन की सेलिब्रेशन में कांग्रेस पार्टी का एक विशेष खेमा नदारद दिखा। कार्यक्रम में आलम यह रहा कि मंडी जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों खासकर नाचन विधानसभा से सुख्खू समर्थक नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में एपीएमसी मंडी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने शिरकत की।

संजीव गुलेरिया ने कहा कि भाजपा द्वारा कंगना रानौत को मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस समय मंडी को कंगना की आवश्यकता थी उस दौरान वह मंडी वासियों के लिए नदारद रही। संजीव गुलेरिया ने तंज कसते हुए कहा कि समाज सेवा करके राजनीति में आया जाता है ना की राजनीति में आकर समाज सेवा की जाती है।

एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह प्रदेश के हित के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बागियों पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान इसी तरह गद्दारों को सीएम से दूर रखें और अपनों का प्यार निरंतर मिलता रहे। इस उपलक्ष्य पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें