बल्क ड्रग फार्मा पार्क पर कांग्रेस पार्टी कर रही राजनीति: राकेश जंवाल

उमेश भारद्वाज। मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली में बनने जा रहे बल्क ड्रग फार्मा पार्क पर कांग्रेस पार्टी द्वारा हमेशा राजनीति की गई है। नेता प्रतिपक्ष और हरोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश अग्निहोत्री द्वारा बल्क ड्रग फार्मा पार्क के निर्माण को लेकर कई अडंगे भी अड़ाए गए हैं। ये बात प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही।

राकेश जंवाल ने हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग फार्मा पार्क आबंटित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश के लिए राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना का आवंटन वास्तव में एक महत्वपूर्ण क्षण है। बल्क ड्रग्स फार्मा पार्क ऊना जिले के हरोली तहसील में 1190 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। इसका निर्माण 1405 एकड़ भूमि में किया जाएगा।

वहीं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी। नेता प्रतिपक्ष द्वारा मंदिरों में जाकर ओपीएस बहाली को लेकर कसमें खाई जा रही हैं। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की 5 वर्षों तक सरकार रहने के बावजूद भी ओपीएस लागू नहीं हो पाई।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एनपीएस लागू करने के लिए देश में सबसे पहले तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। इसके साथ केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद आज दिन तक ओपीएस बहाली नहीं हो पाई है। इससे कांग्रेस पार्टी द्वारा कर्मचारियों के नाम पर चुनाव को लेकर मात्र राजनीति की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।