लोकसभा चुनावों से पहले मंडी में नहीं थम रही कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले जिला मंडी में कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की संगठन और सरकार में लगातार हो रही अनदेखी के चलते जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। यह बात पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के आवास पर हुई एक बैठक के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय ठाकुर व बल्ह कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि अनदेखी के चलते पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने अपने जिला अध्यक्ष से त्यागपत्र दे दिया था तथा सरकार व संगठन को इसका समाधान करने के लिए दो दिन का वक्त दिया था।

इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा की बात कही थी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को समाधान करने के लिए 5 दिन का समय दिया था। 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया जिसके चलते जिला कांग्रेस कमेटी ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अवगत करवा दिया है।

उन्होंने कहा की जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की लगातार संगठन व सरकार की ओर से अनदेखी की जा रही थी जिससे खफा होकर जिला कांग्रेस कमेटी को यहां कदम उठाना पड़ा। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल की कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका है इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ सकता है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें