परीक्षाओं पर पुर्नविचार करे केंद्र सरकार : कांग्रेस

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोरोनाकाल में केंद्र सरकार के द्वारा राष्टृीय स्तर की जेईई मेन्स, नीट परीक्षाओं शैड्यूल जारी किया जा चुका हैं और इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की मंडी जिला इकाई के द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्टृपति को ज्ञापन को भेजा और इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्थगित या पुर्नविचार करने की मांग की है।

मंडी जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि जेईई, मेन्स और नीट परीक्षाओं को आयोजन ऐसे समय किया जा रहा है, जब पुरा देश कोरोना की मार झेल रहा है, कोरोना के इस दौर में अभ्यार्थी परीक्षा के लिए कैसे जाएं। उन्होंने कहा कि आसाम और बिहार भारी बरसात हो रही है और इस बरसात की वजह से भी अभ्यार्थी परीक्षा देने के लिए नहीं पंहुच पाएगा।

चौधरी ने कहा कि साढ़े 25 लाख अभ्यार्थी परीक्षा देने के लिए तैयार हैं, वे कैसे परीक्षा देगें। कांग्रेस की मांग है कि इन परीक्षाओं को स्थगित किया जाना चाहिए और वे विद्यार्थियों की भलाई के लिए यह विरोध कर रहे हैं।