कांग्रेस प्रवक्ता के आरोप मनघडंत, टेंडर प्रक्रिया में बरती जा रही पारदर्शिता : जितेंद्र शर्मा

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर पर टेंडर प्रक्रिया को लेकर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सियासती दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर द्वारा नगर परिषद पर अपने चेहतों को टेंडर आबंटन की नियत से नियमों को दरकिनार करने के गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं सोमवार को इन आरोपों के खिलाफ नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने अन्य पार्षदों के साथ एक प्रेसवार्ता कर सोहन लाल ठाकुर को तथ्यों को सत्यापित करने के उपरांत आरोप लगाने की नसीहत दी है।

यह भी पढ़े : आयुष अस्पताल न बन पाना सरकार की नाकामी: दीपक

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता के आरोप मनघडंत और बेबुनियाद हैं और टेंडर प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। टेंडर प्रक्रिया को लेकर कार्यकारी अधिकारी द्वारा नियमों की पालना पूरी तरह से की गई है। उन्होंने कहा कि टेंडर वाले दिन लोकल समाचार पत्र में टेंडर देने का मकसद अधिक से अधिक ठेकेदारों द्वारा टेंडर प्रक्रिया में भाग लेना था। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब टेंडर दो बार लगे तो उस समय कम ठेकेदारों ने रुचि दिखाई थी। इस बार टेंडर प्रक्रिया में अधिक से अधिक ठेकेदारों द्वारा रुचि दिखाई गई। लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार को लेकर बेबुनियाद आरोप लगाना अच्छी बात नहीं है।