प्रभावित लोगों की सुध न लेने पर उग्र हुए पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

भारी बारिश से राजोल में खड्डों में ज्यादा पानी आने से पिछले कल रात को फिर घरों में पानी घुसने से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रभावित हुए लाेगाें से साथ खड़े हैं। पठानिया ने कहा कि सरकार ओर प्रशासन सिर्फ लीपापोती में लगी है। सरकार और प्रशासन ने आज तक 12-07-2021 को हुई भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का लोगों की भरपाई नहीं की ओर कुदरत के कहर से पिछले कल फिर पानी आने से एक दो घरों को ज्यादा नुकसान हुआ है। इससे राजोल के स्थानीय निवासी भय के माहौल से जी रहे हैं।

एक महीना होने को आया, लेकिन लाेनिवि, एसडीएम शाहपुर या किसी उच्च अधिकारी ने इस पानी को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं करने की कोशिश की। पठानिया ने आरोप लगाया कि जब तक कोई जानमाल का नुकसान नहीं हो जाता, तब तक क्या राजोल निवासियों की कोई मदद नहीं होगी या प्रदेश सरकार या प्रशासन जान-माल के नुकसान का इंतजार कर रहा है। पठानिया ने कहा कि यहां लाेनिवि और प्रशासन को युद्ध स्तर पर कार्य करना चाहिए था, लेकिन नहीं। अगर प्रशासन अभी तक नहीं जागा, तो शाहपुर कांग्रेस स्थानीय लोगों के हितों के लिए सड़कों पर उतरने पर मजबूर होगी और कोई जानमाल का नुकसान होता है, तो इसका जिम्मेदार सीधा सीधा प्रशासन होगा।

पिछले कल जिलाधीश को शाहपुर के अंदर भारी बारिश होने से धारकंडी, चंगर व सेंटर बेल्ट में हुए नुकसान की भरपाई और जानमाल के हुए नुकसान को लेकर प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद दिलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। उसके बाद प्रदेश सरकार ने लोगों की मदद की, लेकिन सिर्फ नाममात्र। पठानिया ने मांग की थी है, जो परिवार इस भारी बारिश से प्रभावित हुए थे, उनको अलग से पांच-पांच लाख की मदद की जाए, लेकिन सरकार ने जिनके परिवारों के सदस्य मलबे के नीचे दबने से मौत हुई थी, उनको भी नाममात्र ही मदद की। और बाकी प्रभावित लोगों की सुध नहीं ली। इस मौके पर डॉक्टर यशपाल शर्मा, अश्विनी शर्मा और स्थानीय लोग मौजूद थे।