भाजपा की बैठक पर कांग्रेस तलख

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शनिवार को सभी कायदे-कानूनों को दरकिनार करते हुए भाजपा के लगभग 15 कदावर भाजपा नेताओं ने कांगड़ा के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में इकट्ठे होकर एक बैठक का आयोजन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय वर्मा ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार वैसे तो कहीं भी धारा 144 का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज करने की बात करती है, लेकिन ठीक प्रशासन की नाक तले भाजपा नेताओं ने लगभग चार घंटे तक एक बैठक का आयोजन करके सरेआम कर्फ्यू व धारा 144 का उल्लंघन करके कानून की धज्जियां उड़ाईं और 24 घंटे गुजर जाने के पश्चात भी उनके विरूद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गय है।

उन्होंने कहा कि लगभग चार घंटे तक चली इस बैठक के दौरान वकायदा चाय-पान व दोपहर के खाने का भी इंतजाम किया गया था, लेकिन न तो कांगड़ा प्रशासन और न ही लोक निर्माण विभाग ने इस बाबत कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझा है। उन्होंने सरकार प्रशासन से मांग की है कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले नेताओं के विरूद्ध मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि इस बात का एहसास हो सके कि भाजपा सरकार इसमें निष्पक्ष होकर जांच बिठाए।