कांग्रेस के हारे-नकारे नेता कर रहे अनाप शनाप बयानबाजी: डॉ सुकृत सागर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। देहरा

 

एक तरफ पूरा प्रदेश ही नही पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार दिनरात इस आपदा से लड़ कर लोगों के जीवन को बचाने में लगी हुई है। हमारे सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर इस कोशिश में लगे हुए है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लेकर पूरे प्रदेश व देश में कोई व्यक्ति कोरोना की इस लड़ाई में ऑक्सीजन या किसी अन्य सुविधा के अभाव में न रहे लेकिन कांग्रेस के कुछ हारे-नकारे नेताओं को यह बात हज़म नहीं हो रही तथा वह अनाप शनाप व्यानबाजी कर लोगों में हास्य व घृणा का पात्र बन रहे है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी शर्म की बात है कि कांग्रेस के कुछ हारे नकारे नेता कोरोना की इस महामारी को राजनीति का अवसर मान रहे है अगर इन नेताओं से पूछा जाए कि अपने इस आपदा में लोगों के लिए क्या किया तो इनके पास कोई भी जबाब नहीं होगा। डॉ सुकृत ने कहा कि कांग्रेस नेत्री विप्लव ठाकुर एक वरिष्ठ नेत्री है उनको दो तरह की बाते करना शोभा नहीं देता।


एक तरफ तो वह कहती है कि अनुराग हमीरपुर के सांसद बन कर रह गए है जबकि वह पूरे देश के मंत्री है और दूसरी तरफ पूछती है कि केवल देहरा को क्या दिया। सुकृत ने कहा कि अनुराग ठाकुर इस समय देहरा से लेकर पूरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पर पैनी नज़र बनाए हुए है।

उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि पूर्व सांसद विप्लव बताए कि उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों ने जो राजनीति में रहे देहरा व जसवां परागपुर के लिए क्या किया। दूसरी तरफ सुरेंदर मनकोटिया का रविंदर रवि पर किए गए पलटवार पर डॉ सुकृत ने कहा कि रवि पांच बार के विधायक रहे है देहरा में उन्होंने सैंकड़ों काम करवाए है। सुरेंदर मनकोटिया को जनता बार बार नकार चुकी है जिसकी भड़ास वह इस आपदा में निकाल रहे है जोकि शर्मनाक है।