मटाैर कॉलेज में धूमधाम से मनाया संविधान दिवस

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

राजकीय महाविद्यालय मटौर में शुक्रवार काे सामाजिक विज्ञान समिति की समंवयक प्रो. रजनी शर्मा के दिशा निर्देश में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता रही। इस अवसर पर प्राचार्या द्वारा सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रांगण में संविधान प्रस्तावना की पालना की शपथ दिलाई गई। प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबाेधित करते हुए कहा की स्वतंत्र भारत का नागरिक होने के नाते हम सभी का यह परमकर्तव्य बन जाता है कि हम अपने संविधान के प्रति आस्था रखें व उसका पालन भी करें।

यह भी देखें : यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण से युवा सीखेंगे फास्ट फूड बनाने के स्किल

प्राचार्या ने संविधान की प्रस्तावना में वर्णित राज्य के स्वरूप आदर्शों, लक्ष्यों एवं उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। संविधान दिवस पर प्रो. रजनी शर्मा के दिशा-निर्देश में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 5 टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर निकिता, सरूचि, रोजी, द्वितीय स्थान पर अंजली, सूरज अक्षय, तृतीय स्थान पर कमल, ममता तथा अपेक्षा रहे। स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. रजनी शर्मा को प्राचार्या ने ऐसे कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी।

आज महाविद्यालय में नशा निवारण समिति एवं रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में नशा निवारण पर पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया। यह कार्यक्रम, डॉ. प्रवेश गिल, प्रो. आशा शर्मा एवं मोहिंद्र कुमार के दिशा-निर्देश में किया गया। महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई ने संविधान दिवस एवं नशा निवारण कार्यक्रम के कुशल संचालन में सहयोग प्रदान किया।