बंद हुआ एम्स का निर्माण कार्य

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में बन रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना के 13 मामले पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने एम्स साइट और आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट व वफर जोन घोषित कर दिया है। बताते चलें कि पहले लॉक डाउन के कारण एम्स का निर्माण कार्य लगभग डेढ़ माह तक बंद रहा। वहीं अब कंटेनमेंट जोन बनने से इसे बंद कर दिया गया है।

उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए एम्स की कंस्ट्रक्शन साइट को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

  • जिला प्रशासन ने एम्स कंस्ट्रक्शन साइट को किया कंटेनमेंट जोन घोषित

वहीं ग्राम पंचायत कोठीपुरा के वार्ड नंबर 3 सहित जेएनवी कांप्लेक्स व ग्राम पंचायत राजपुरा के वार्ड नंबर 1, 2 और 3 को वफर जोन घोषित किया है। उपायुक्त ने कड़े आदेश जारी करते हुए कहा है कि कंटेनमेंट जोन से कोई भी व्यक्ति आगामी आदेशों तक अपना स्थान छोड़ कर इधर उधर नहीं जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में रोजमर्रा का जरूरी सामान प्रशासन द्वारा मुहैया करवाया जाएगा। ताकि यहां रहने वाले मजदूरों व अन्य लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Comments are closed.