ठोस, तरल कचरा प्रबंधन के लिए पंचायतों ने नहीं खर्च किए 5 करोड़

एस के शर्मा। हमीरपुर

जिले के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए मिलने वाली राशि से पंचायतें अभी भी पांच करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाई हैं। जिले की 229 में से 185 पंचायतों को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत बजट जारी हुआ था। इन पंचायतों में से 113 पंचायतें ही बजट खर्च कर रही हैं। शेष पंचायतों में कचरा प्रबंधन के लिए जारी राशि को उचित तरीके से खर्च नहीं किया जा रहा है। इससे एक तो पंचायतों में कचरा प्रबंधन उचित नहीं हो रहा है दूसरा सरकार की ओर से जारी बजट का भी प्रयोग नहीं हो पा रहा है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत पंचायतों में सोखता पिट, वर्मी कंपोस्ट, नालियां, डंपिंग साइट और सेनिटरी पैड निपटान के लिए इंसीनेटर आदि का निर्माण होता है। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले की पंचायतों को अलग-अलग बजट जारी हुआ। जिले की पंचायतें वर्ष 2014 से जारी हो रहे बजट से वर्ष 2017 तक की पांच करोड़ की राशि अभी तक खर्च नहीं कर पाई हैं। इससे पंचायतों मे विकास कार्य भी नहीं हो पाए हैं। परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक डीआरडीए केडी कंवर का कहना है कि पंचायतों को इस राशि को खर्च कर विकास कार्य व कचरा निपटान करने के निर्देश दिए गए हैं।

Comments are closed.