कछुए की चाल से हो रहा परेल पुल का काम

शैलेश शर्मा। चम्बा

चम्बा-पठानकोट मुख्यमार्ग राष्ट्रीय उच्च मार्ग और इसके समीप बन रहा यह पुल जिसको कि परेल पुल के नाम से जाना जाता है। यह पुल वर्ष 2017 में दीपावली के दिन आई हल्की सी बाढ़ में धराशाई हो गया था। इस पुल के न बनने से परेशान यंहा के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल को टूटे हुए कई वर्ष हो चुके है और इस पुल के नहीं बनने का सारा दोष और लापरवाई उस ठेकेदार की बताई है जोकि इस पुल को बना रहा है। इन लोगों का कहना है कि हम लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में ही होती है। इन लोगों ने बताया कि रोजाना अपने काम को लेकर चम्बा आते जाते है और रास्ते में घारे गिरने से मार्ग बंद हो जाते है। इन लोगों ने यह भी बताया कि यह पुल एक नहीं बल्कि तीन विधानसभा क्षेत्र को जोड़ता है, इतना ही नहीं यंहा पर पॉल टेक्नीकल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के साथ यही पर सभी बड़े बड़े सरकारी काम होते है तो यह पुल बनना बहुत ही जरूरी है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

यहां के स्थानीय बजुर्ग इस पुल के न बनने से बहुत खफा है। बजुर्ग का भी कहना है कि इस पुल को टूटे हुए तीन वर्ष से भी ऊपर का समय हो चूका है पर यह पुल अभी तक नहीं बना है। इनका कहना है कि इसको लेकर हमारे लोगों ने कई बार जिला प्रशासन के साथ विभाग को कहा है पर कोई हमारी इस बात को सुनता ही नहीं है। यह सभी लोग प्रदेश सरकार से मांग कर रहे है कि इस पुल को जल्द से जल्द बनाया जाये ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके।

Comments are closed.