2.50 करोड़ रुपए से किया जा रहा नई सड़क का निर्माण : सुरेंद्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर हर गांव की अपने विकास की कहानी ग्राम वासी मिलन के कार्यक्रम के तहत गांव चतरा में पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्राम वासियों को संबाेधित किया व जनसमस्याएं सुनी व अपने अपने गांव के विकास में जन सहयोग देने का वायदा किया ग्रामवासी जनसंपर्क मिलन में तकीपुर चतरा नवनिर्वाचित प्रधान सुरेश कुमार धमेड़ के प्रधान राज कुमार, उप प्रधान, वार्ड पंचों व ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूर्व विधायक चौधरी सुरेेंद्र काकू ने गांव वासियों से कहा की विकास की गति को और रफ्तार से बढ़ाने के लिए ठाकुर जयराम सरकार को सहयोग देने का वायदा किया।

ग्राम वासियों का कहना है कि हायर एजुकेशन देकर नौजवानों को सुनहरा अवसर मिला है। चतरा गांव में नए पीने के पानी के टैंक बनाए जाएंगे। हर घर में नल जल दिया जाएगा, नई पाइपें डाली जाएंगी। उन्हाेंने कहा कि धमेड़ा गांव में डूंडनी माता बाग से धमेड़ चेलीयां चोंदा तक नई सड़क का निर्माण 2.50 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार ने कॉलेज और सड़क का शिलान्यास किया है।

इसके साथ ही कॉलेज बनाकर उद्घाटन करके जनता को सौंप दिया और सड़क बनकर तैयार हो रही है, जिसे भी सीए द्वारा जल्द जनता को समर्पित करेंगे। उन्हाेंने कहा कि गांव के विकास के लिए और कई योजनाएं लाई जाएंगी व विकास की भरपाई की जाएगी। अंत में पूर्व विधायक सुरिंद्र काकू ने उपस्थित जनता का धन्यवाद किया।