महंगाई व बेरोजगारी भाजपा सरकार की देन: काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने वीरवार को आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत समेला में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। काजल ने कहा नई निर्माणाधीन पेयजल योजना के निर्माण में कोरोना काल के चलते कुछ अभिलंब हुआ है। शीघ्र ही पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर ग्रामीणों को पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी।
गांव में दो लाख लीटर कैपेसिटी का वाटर स्टोरेज टैंक बनकर तैयार है और पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी केंद्र व भाजपा की डबल इंजन सरकार की देन है। काजल ने गांव के 8 महिला मंडलों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी जारी की।
ग्राम पंचायत समेला के उपप्रधान राजेश कुमार , अल्का वार्ड पंच, उषा देवी वार्ड पंच, पुष्पा देवी वार्ड पंच, मीरा देवी, अनीता कुमारी, सुमन लता, दर्शना देवी, कान्ता देवी, चम्पा देवी, कश्मीर सिंह, सरूप लाल, रवि कुमार, छोटे लाल, गरीबु, प्रकाश चन्द, अमर सिंह भी उपस्थित रहे।