पूजा-अर्चना के साथ दो सड़कों का निर्माण कार्य शुरू

शैलेश शर्मा। चंबा

लोक निर्माण विभाग मंडल सलूणी के तहत आने वाली दो सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसमें पहली सड़क बंदोखी से थलोगा है, जिसकी कुल साढ़े पांच किलोमीटर लंबाई है। इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से सालवां पंचायत के दिहोई, थलोगा व सलण गांव को लाभ मिलेगा। वहीं, द्रेकड़ी सरार सड़क का लगभग 5 किलोमीटर कार्य शुरू होने से द्रेकड़ी व सियुला पंचायत के कई गांव लाभान्वित होंगे।

भाजपा के मंडल महामंत्री देस राज बसंत, मौड़ा पंचायत की प्रधान रेखा कपूर, पूर्व प्रधान तेज राम, डीआर ठाकुर, अनिल कुमार, रिटार्यड आर्मी हरिसिंह, कन्हैया लाल, रजिंद्र कुमार, रकेश कुमार, यशपाल व निधिया राम आदि का कहना है कि उनके गांवों में सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं थी, जिसके कारण उन्हें अपने जरूरत की खाद्य सामग्री व गृह निर्माण सामग्री पीठ पर या खचरों पर लादकर घरों तक ले जानी पड़ती थी, परंतु अब बंदोखी थलोगा सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिली है।

लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जिला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिषासी अभियंता सुरेश चंदेल, भलेई के सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया है। लोगों का कहना है कि आजादी के 73 वर्ष पूरा होने के बाद प्रदेश सरकार व विभाग ने उनके गांव को सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है।

उधर, लोक निर्माण विभाग उपमंडल भलेई के सहायक अभियंता भूपेंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बंदोखी थलोगा व द्रेकडी सरार सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें बंदोखी थलोगा लगभग साढ़े पांच किलोमीटर के लिए पांच करोड़ 94 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, जबकि द्रेकड़ी से सरार लगभग पांच किलोमीटर सड़क मार्ग के लिए पांच करोड़ 52 लाख रूपए का खर्च किए जाएंगे।