हत्या मामले में हेड कांस्टेबल सहित 4 लोग गिरफ्तार, दूसरा निलंबित

एसके शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के गलोड़ क्षेत्र की गोइस पंचायत कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या मामले में जांच के घेरे में आए दो पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गई है। एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है, तो वही एक मानक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ने मामले की कार्रवाई की पुष्टि की है। पुलिस हेड कांस्टेबल के साथ ही तीन अन्य ग्रामीणों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस मांमले को लेकर आरोपी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से मिले और ये कहां की जो हत्या हुई है, उसमें हमने हत्या नहीं की, बल्कि हमने तो उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया था, उसके बाद उसके साथ पुलिस ने क्या किया। आपको बता दें कि वीरवार रात को गलोड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मृत पाया गया था। बाद में इस व्यक्ति की हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने 4 ग्रामीणों के इस मामले में थाने में तलब कर पूछताछ की थी।

वहीं, थाने में ग्रामीणों ने कहा कि उक्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया था और पुलिस कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की है, जिसके बाद जिला पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। ग्रमीणों ने शव को सड़क पर रखकर यातायात को बंद कर दिया है और इस मामले में सम्मलित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

उधर, अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस मामले में व्यक्ति की मारपीट के मामले में 2 पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगे हैं। एक हेड कांस्टेबल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक अन्य मानक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, मामले में पुलिस में निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही है।