प्रेस क्लब नादौन के सदस्यों ने वीडियाे से की मुलाकात

एमसी शर्मा। नादौन

प्रेस क्लब नादौन के सदस्यों ने अध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अगवाई में वीडीओ नादौन अपराजिता चंदेल के साथ मुलाकात की। चर्चा के दौरान प्राथमिकताएं गिनाते हुए एचएएस अधिकारी अपराजिता चंदेल ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं हर कार्य के लिए पतियों पर निर्भर रहती हैं, ऐसी महिलाओं को और अधिक शिक्षित व जागरूक बनाने के लिए वह कार्य करना चाहती हैं, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने बताया कि नादौन में उनकी प्रथम पोस्टिंग है।

गौर हो कि चंदेल बिलासपुर शहर की रहने वाली है, उनके पिता राकेश चंदेल बिलासपुर अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी माता मीना चंदेल हमीरपुर अस्पताल में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनका एक भाई सेना में मेजर तथा दूसरा भाई इंजीनियर है। अपराजिता ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा डीएवी बिलासपुर में, जबकि जमा एक व जमा दो की शिक्षा डीएवी हमीरपुर से 2008 में पूरी हुई।

इसके बाद उनका चयन एनआईटी हमीरपुर में हो गया, जहां से उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। चंदेल ने इसके उपरांत केंद्रीय सचिवालय सहित आर्मी हेड क्वार्टर दिल्ली में भी नौकरी की, परंतु इस दौरान वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करती रही और उन्होंने टेस्ट भी पास किया, परंतु इंटरव्यू में किस्मत ने साथ नहीं दिया।

चंदेल ने बताया कि भाइयों, परिजनों व अध्यापकों की प्रेरणा से उन्होंने तैयारी जारी रखी और 2019 में उन्होंने एचएस की परीक्षा पास की। उन्होंने कहा कि बतौर अधिकारी वह चाहती हैं कि सब कार्य समय से पूर्ण हो तथा किसी भी जरूरतमंद का कार्य लेटलतीफी से नहीं बल्कि तत्परता से हो। इस अवसर पर प्रेस क्लब नादौन के मुख्य संयोजक निष्पक्ष भारती सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।