प्रथम तल पर बैंक हाेने से उपभोक्ता परेशान

एसके शर्मा। हमीरपुर

पिछले कई वर्षों से उपमंडल बड़सर के बिझड़ी में यूको बैंक प्रथम तल में चलाया जा रहा है। सीढि को चढ़कर बैंक तक पहुंचना बुजुर्ग, बीमार व पेंशनरों के लिए कई वर्षों से आफत बना हुआ है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर समस्या की तरफ आज तक बैंक प्रबंधन आंखें मूंद कर बैठा हुआ है। बैक में ऐसे कई लेाग आते हैं, जो सीढ़ियां नहीं चढ़ पाते हैं। कई बार बुजुर्ग पेंशनरों को बैंक की सीढ़ियाें पर बैठे देखा गया है। बताते चलें कि यूको बैंक बिझड़ी पिछले कई दशकों से बिझड़ी में अपनी सेवाएं दे रहा है।

पहले ये बैंक भूमि तल पर होता था, लेकिन पिछले कई वर्षों से अब इसे प्रथम तल पर चलाया जा रहा है। सीढियां चढ़ने व उतरने में असमर्थ कई लोग इस विषय में अपनी समस्या बैंक प्रबंधन के सामने कई बार रख चुके हैं, लेकिन न जाने क्या कारण है कि बैंक को भूमि तल पर शिफ्ट करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। यूको बैंक के माध्यम से बिझड़ी व आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग पेंशन का लाभ ले रहे हैं तथा कई हजार अन्य लोगों के खाते इस बैंक में हैं।

ताधारकों सोम दत्त, देशराज, विजय ठाकुर, जगदीश कुमार, श्याम लाल, बरफो देवी, कुंता देवी, कौशल्या देवी, पुष्पा देवी व विजय सिंह सहित अन्यों ने कहा कि बेहतर होता अगर यूको बैंक भूमि तल पर होता। सीढ़ियां चढ़कर बैंक तक पहुंचने में बुजुर्ग व बीमार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बैंक प्रबंधन से मांग की है कि बैंक शाखा को भूमि तल पर खोलने के प्रयास जल्दी किए जाएं।

उधर, यूको बैंक बिझड़ी प्रबंधक केशव डोगरा ने बताया कि मैंने अभी कार्यभार संभाला है, लेकिन ये समस्या बैंक प्रबंधन के ध्यान में है। अगर बिझड़ी बाजार में उपयुक्त जगह पाई जाती है, तो उच्चाधिकारियों के ध्यान में मामला लाकर समाधान का प्रयास किया जाएगा।