सिद्धांत शर्मा। नूरपुर
संवाद सहयोगी, नूरपुर -एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि नूरपुर उपमंडल के तहत पुंदर पंचायत के मनेड़ कंटोन्मेंट वार्ड सहित अन्य बफर जोन में शामिल किए गए क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा लोगों को रोजमर्रा की जरूरी चीजों की आपूर्ति उनके घर-द्वार पर सुनिश्चित करवाई जाएगी। गौरतलब है कि गत शनिवार को कोरोना पाजिटिव मामला आने के पश्चात इस पंचायत के मनेड़ वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ-साथ पूरी तरह से सील कर दिया गया था, जबकि साथ लगते वार्डों को बफर जोन में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के संपर्क में आए जिन लोगों के कोविड-19 के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए थे, उसमें उसकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई गई है, जबकि उनके 8 माह के बच्चे के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एसडीएम ने बताया कि इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में किसी भी तरह की ढील न होने के कारण आम लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कंटोन्मेंट व बफर जोन में शामिल क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा उनका फोन आने पर उनकी जरूरत का सामान व दवाईयों आदि उनके घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने बताया कि संबंधित वार्डों के लोग राकेश चैधरी जेई, 82193-55944, सरला कुमारी प्रधान, 98168-26936, देव राज उप-प्रधान, 98169-31625 तथा पंचायत सचिव संजय कुमार, 98057-34883 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कुछ स्थानीय लोग व एनजीओ भी इस कार्य में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें तथा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।