मंडी के 4 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित, नेरचौक-जाहू हाईवे भी रहेगा बंद

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में 4 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आने के बाद डीसी मंडी द्वारा एतिहातन तौर पर नोटिफिकेशन जारी कर 4 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन सहित नेरचौक-कलखर-जाहू हाईवे को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। डीसी मंडी ने कहा कि कोविड-19 पाजिटिव केस सामने आने पर गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत खारसी वार्ड नंबर-1 थाची,सदर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेहली के वार्ड सेहली व थनोट और ग्राम पंचायत बगी तुंगल के वार्ड बगी व रोपडू बटोहर और नगर परिषद नेरचौक के अंतर्गत वार्ड नंबर-1 रत्ती को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

वहीं डीसी मंडी के आदेशानुसार रत्ती का कंटेनमेंट जोन में शामिल होने के कारण वहां से गुजरने वाले नेरचौक-कलखर-जाहू हाईवे पर से किसी भी प्रकार के वाहन गुजरने पर भी रोक लगा दी गई है। उपरोक्त सभी कंटेनमेंट जोन में किसी बाहरी व्यक्ति और वाहन की एंट्री और इन क्षेत्रों में रहने वालों को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन क्षेत्रों में लोगों को जरूरी सामान की सप्लाई प्रशासन द्वारा घर द्वार पर दी जाएगी।