कन्टेनमेंट जोन काे किया सेनिटाइज

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत जगनोली के वार्ड-6 जहां से कोरोना पॉजिटिव मामला आने के उपरांत प्रशासन द्बारा घोषित कन्टेनमेंट जोन को मंगलवार को फायर बिग्रेड की गाड़ी द्बारा सैनिटाइज किया गया।

कन्टेनमेंट जोन को सैनीटाइज करने पहुंची फायर बिग्रेड की टीम में मोहम्मद गुलजार, केबल चंद, रविंद्र कुमार ने बताया एसडीएम फतेहपुर के निर्देशों पर 10 लीटर सैनिटाइजर 600 लीटर पानी में मिक्स कर पूरे कन्टेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया गया है। इस दौरान पूर्व पंचायत प्रधान रणबीर सिंह ने सैनिटाइज करने पहुंची टीम व ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

वहीं, इस मौके पर आशा वरकर्ज एवं आंगनबाड़ी कर्मियों में आशा वरकर्ज नरेश कुमारी (मनोह), इच्छया देबी (मनोह), अंजना देबी (लोहरा), स्वर्णा देबी (घोली), आंगनबाड़ी कर्मियों में तृप्ता (जगनोली बन) अनु बाला (जगनोली चार) सहित अन्य ने कन्टेनमेंट व बफर जोन बनाए गए वार्ड-4 ,5 व 7 के घर-घर जाकर हाउस नंबर लगाते हुए लोगों को मास्क का सदा प्रयोग करने से साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने बारे प्रेरित करने के अलावा आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने बारे जागरूक किया।